मुंगेर, मार्च 20 -- हवेली खड़गपुर एक संवाददाता। नगर के कन्या मध्य विद्यालय की स्थापना का सौ वर्ष पूरा हो गया है लेकिन इन सौ वर्षों में विद्यालय की जो दशा पूर्व में थी वहीं दशा अबतक बनी हुई है। नगर क्षेत्र का एक मात्र कन्या विद्यालय जिसकी स्थापना 1925 में की गई थी। बालिका शिक्षा को प्रेरित करने और उनके शैक्षणिक भविष्य को संवारने के उद्देश्य से इस विद्यालय की स्थापना की गई थी। मुख्य बाजार क्षेत्र के पुरानी चौक के पूरब दिशा स्थित यह विद्यालय लड़की स्कूल के नाम से अधिक प्रसिद्ध है। जिसमें लगभग 450 छात्राएं नामांकित है। लेकिन शिक्षकों की संख्या मात्र 3 जबकि एक शिक्षक का प्रतिनियोजन इस विद्यालय में किया गया है। कुल मिलकर इन चार शिक्षकों पर ही 450 छात्राओं के शैक्षणिक भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी है। जबकि हाल के दिनों में प्रखंड के विभिन्न वि...