मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- बंदरा। बड़कुरवा स्थित लीचीगाछी से गुरुवार की शाम पीयर पुलिस ने 100 लीटर चुलाई शराब के साथ बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पीयर थानेदार रजनीकांत ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर हत्था थाना क्षेत्र के रतवारा निवासी रमेश कुमार और राजकुमार है। दोनों के पास से प्लास्टिक के 20 थैले में 5-5 लीटर चुलाई शराब बरामद हुई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि मुशहरी थाना क्षेत्र से शराब लेकर आया था। थानेदार ने बताया कि दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शुक्रवार को कोर्ट के पेश किया गया। वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...