जौनपुर, दिसम्बर 15 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कंपोजिट विद्यालय रेहटी त्रिलोचन में रविवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में लकी और बालिका वर्ग में आरोही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में मो. हारून प्रथम रहे, जबकि 200 और 400 मीटर में लकी ने जीत दर्ज की। बालिका वर्ग की 50 मीटर में उन्नति गिरी, 200 मीटर में आरोही और 400 मीटर में अर्पिता प्रथम रहीं। जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर में सृष्टि, 200 मीटर में उजाला कस्तूरबा गांधी और 400 मीटर में साक्षी प्रथम रहीं। जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर में अमीन, 200 मीटर में नितेश, 400 मीटर में ओमपाल और 600 मीटर में अमन यादव प्रथम रहे। कबड्डी प्राथमिक और जूनियर बालक वर्ग में जगापुर प्रथम रहा। खो-खो जूनियर म...