चम्पावत, जून 23 -- टनकपुर। अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर फुटबॉल और एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। सौ मीटर रेस में आयुष विजेता बने। सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-14 बालक वर्ग की 600 मीटर रेस में नैतिक, शशांक और और 60 मीटर में नैतिक, शशांक, ऋषभ विजेता बने। बालिकाओं की 60 मीटर में गहना, प्रीति, वंशिका, 600 मीटर बालिका में वंशिका, प्रीति, तनिष्का पहले तीन स्थान पर रहे। अंडर-20 सौ मीटर में आयुष तड़ागी, सोवित, विकास आर्य, 400 मीटर में आयुष, नितिन, सौरभ, 1500 मीटर में आयुष, मोहन, मुकेश, 800 मीटर में नितिन, आयुष और पहले तीन स्थान पर रहे। फुटबॉल में टनकपुर ऑरेंज ने टनकपुर रेड को 2-1 से से हराया। यहां प्रशिक्षक मुकेश शर्मा, गौरव खोलिया, लक्ष्मण सिंह पाटनी, संग्राम सिंह यादव, सूरज पांडेय, पवनेश पाटनी, मनोज टकवाल आद...