बिजनौर, जनवरी 26 -- नेहरु स्टेडियम में जिला स्तरीय अंडर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में लवंश, विवेक और प्रियल प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। जिला ओलंपिक संघ बिजनौर एवं जिला खेल कार्यालय बिजनौर के संयुक्त समन्वय से नेहरू स्पोट्र्स स्टेडियम में दो दिवसीय अंडर-19 जिला स्तरीय एथलेटिक्स बालक-बालिका प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि खिलाड़ियों को बढ़चढ़ कर खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। खेलों के माध्यम से जिला ही नहीं देश का नाम रोशन किया जा सकता है। सौ मीटर बालिका वर्ग में प्रियंका, अनन्या, चित्रा, 200 मीटर बालक वर्ग में अंशुल कुमार, रोहन और प्रियल चौधरी तथा अमित कुमार, 200 मीटर...