बागेश्वर, अक्टूबर 17 -- शिक्षा विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। मुख्य अतिथि कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 100 मीटर की दौड़ सुमित सिंह ने जीत ली। इसके अलावा लंबी कूद और गोला क्षेपण का भी आयोजन किया। बीडी पांडेय कैंपस खेल मैदान में शुक्रवार को प्रतियोगता शुरू हुई। गत वर्ष के चैंपियन ने खेल मशाल लेकर मैदान का चक्कर लगाया। इसके बाद विधायक गड़िया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 14 आयु वर्ष के बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सुमित सिंह, 200 में भाष्कर कोश्यारी प्रथम रहे। 400 मीटर की दौड़ भी सुमित ने जीती। लंबी कूद में हिमांशु, गोला फेंक में जयसूर्या कुमार अव्वल रहे। अंडर 17 बालक वर्ग के 400 मीटर की दौड़ में देव कुमार, 500 मीटर वीरेंद्र स...