बलिया, दिसम्बर 6 -- बलिया, संवाददाता। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित फेफना खेल महोत्सव क्लस्टर सात का उद्घाटन पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया। शनिवार को बलेजी खेल मैदान पर आयोजित खेल महोत्सव में पूर्व मंत्री ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बिसुकिया व फेफना न्याय पंचायत के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स के अलावा क्रिकेट, फुटबाल व कबड्डी में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इसके पूर्व 100 मीटर बालिका दौड़ में सलोनी यादव, रिमझिम गुप्ता व सोनी पाल तथा 100 मीटर बालक दौड़ में बृजेश यादव, नीतीश कुमार व अरुण गुप्ता ने क्रमशः स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक जीता। जूनियर तथा सीनियर दोनों वर्गों की फुटब...