रुडकी, नवम्बर 26 -- राजा महेंद्र प्रताप पीजी कॉलेज मैदान पर बुधवार को विधानसभा मंगलौर सांसद खेल महोत्सव 2025 प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, कुर्सी रेस, चम्मच रेस, 100 एवं 400 मीटर दौड़ में प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर राज्य गन्ना मंत्री श्यामवीर सैनी, जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, डॉ. प्रवीण सिद्धू, संदीप खखरियाल, आर्यावर्त चौधरी और चौधरी अजीत सिंह ने किया। इसके बाद आयोजित 100 मीटर रेस बालक वर्ग में लवी फोर ने प्रथम, अर्पित ने दूसरा एवं विमर्श चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 100 मीटर में तनु ने प्रथम, भव्या ने द्वितीय एवं तीसरा स्थान महिमा ने प्राप्त किया। 400 मी बालिका वर्ग में तनु ने प्रथम, भव्या ने द्वितीय एवं रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...