रामपुर, मई 16 -- डेंगू के मच्छरों ने बीते तीन-चार सालों में कुछ ज्यादा उड़ान भरी। नतीजन, इस दौरान डेंगू के सर्वाधिक मामले निकलकर सामने आए। डेंगू बीमारी के लिहाज से जिले भर में 43 इलाकों को संवेदनशील माना गया, जहां बीते कुछ वर्षों में सर्वाधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। करीब 100 मीटर की उड़ान भरने वाले एडीज मच्छरों ने पिछले कुछ वर्षों में तीन गुना से अधिक इलाकों में डेंगू का खतरा बढ़ा दिया है। मरीजों की संख्या दोगुना हो गई तो प्रभावित इलाकों की संख्या भी बढ़कर 43 पर पहुंच गई है। डेंगू के खतरे के प्रति लोगों को जागरूक करने और बचाव के तरीकों के प्रचार प्रसार के लिए हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। मलेरिया के अतिसंवेदनशील इलाकों में अब डेंगू का डंक भी बढ़ता जा रहा है। बीते साल 2024 में डेंगू के 53 मामले आए थे। इससे प...