बगहा, मई 5 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजदेवड़ी परिसर में एक समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार आनन्द नंदन सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर इस दिव्यांगता पहचान-सह-परीक्षण शिविर का विधिवत् उद्घाटन किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने सामने निरंजन कुमार, पूर्वी करगहिया का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत कराते हुए शुभारम्भ किया। उन्होंने उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला में शत् प्रतिशत दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण इस शिविर के माध्यम से निश्चित किया जाए।अपर न्यायधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेन्द्र कुमार राज ने कहा कि प्रमाणीकरण के इस कार्य का अनुश्रवण उनके द्वारा किया जा रहा है और सभी दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण उनकी जिम्मेवारी है। प्राथमिक स्वास्थ्य ...