मोतिहारी, जनवरी 3 -- रक्सौल,एक संवाददाता। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में शनिवार को आशा कार्यकर्ताओं व फैसिलिटेटरों की बैठक आशा दिवस के अवसर पर आयोजित की गई। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और आगामी स्वास्थ्य अभियानों की सफलता को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान भेलाही के मुशहरवा क्षेत्र में चलाए जा रहे कालाजार रोग के सर्वे कार्य की समीक्षा की गई और इसमें तेजी लाने पर जोर दिया गया। सर्वे और टीकाकरण को लेकर हुआ उन्मुखीकरण: कार्यक्रम के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमित कुमार जायसवाल, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार और बीसीएम सुमित सिन्हा ने उपस्थित कर्मियों को सर्वे और ड्यू लिस्ट तैयार करने के संबंध में आवश्यक तकनीकी प्रश...