गोरखपुर, दिसम्बर 25 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के पूर्व संध्या पर क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में सौ दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें याद किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय की अगुवाई में अटल जी के चित्र पर सामूहिक रूप से पुष्प अर्पित किया गया। इसके उपरांत पार्टी के नेताओं द्वारा सौ दीप सभागार में प्रज्वलित किया गया। इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे, भारत माता की जय और वंदे मातरम का जयघोष किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में 30 दिसंबर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में जयंती की पूर्व संध्या पर सौ दीप प्रज्ज्वलित कर महामानव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। अटल जी की जयंती 25 दिसंबर को जिला कार्यालयों पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से...