मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन का प्लेटफार्म-एक सौ से अधिक दिनों तक बंद रहेगा। इस दौरान प्लेटफार्म पर 450 मीटर में ही निर्माण होगा। वहीं, 50 दिनों प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने और ढलाई का काम होगा। प्लेटफार्म एक पर शीघ्र निर्माण कार्य होने को लेकर आरएलडीए ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे समस्तीपुर रेल मंडल को भेजा है। प्रस्ताव में शुरुआती 40-50 दिन पुराने भवनों को तोड़ने, शेड हटाने, एफओबी को तोड़ने आदि के लिए रखा गया है। इसके बाद के 50-60 दिन में नये भवन, प्लेटफार्म, नये शेड, नये एफओबी आदि का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान लाइन नंबर एक से अधिकांश समय परिचालन बंद रहेगा। प्रस्ताव में किसी-किस अवधि में क्या-क्या निर्माण कार्य होंगे, इसका पूरा विवरण दिया गया है। साथ हीी यह भी बताया गया है कि इससे प्रभावित क्या-क्य...