गौरीगंज, जून 30 -- अमेठी। अदानी फाउंडेशन द्वारा सौ टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की गई। राजकीय टीबी क्लीनिक गौरीगंज में पोषण किट वितरण का शुभारंभ सीएमओ डा. अंशुमान सिंह द्वारा किया गया। मरीजों को सलाह दी गई कि वे पोषण किट का उपयोग करें तथा सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। सीएमओ ने यह भी बताया कि मरीजों को चाहिए कि वे अपने परिवार के बच्चों को इस किट से दूर रखें, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके। इस अवसर पर डॉ. दीपक सिंह, एसीसी सीएसआर प्रमुख जमील अख्तर, डॉ. राजीव सौरभ, योगेश शुक्ला अदानी फाउंडेशन की टीम टीबी हेल्थ डिपार्टमेंट के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...