दरभंगा, अगस्त 13 -- दरभंगा। दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन तथा एयरपोर्ट के सर्वांगीण विकास के मुद्दे पर केंद्र की एनडीए सरकार तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संवेदनशील हैं। दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन से संबंधित सौ करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास के लिए रक्षा मंत्री से आग्रह किया गया है। रक्षा मंत्री श्री सिंह ने यथाशीघ्र इन मुद्दों पर ठोस पहल का आश्वासन दिया है। ये बातें दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डऑ. गोपाल जी ठाकुर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि रक्षा मंत्री श्री सिंह शीघ्र ही दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन परिसर में 50 करोड़ से बन रहे 50 आवासीय क्वार्टर का उद्घाटन, लगभग 20 करोड़ से भारतीय वायुसेना स्टेशन परिसर में नवनिर्मित चारद...