बाराबंकी, मार्च 11 -- सिरौलीगौसपुर। थाना कोतवाली बदोसरांय परिसर में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार की अध्यक्षता में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने शांति पूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने की अपील की गई। एसएसआई विष्णु कुमार शर्मा ने कहा कि ग्राम सुरक्षा समिति गांवों में नव युवकों को शराब पीने से रोकें और शांति पूर्ण माहौल में त्योहार मनाएं। इस मौके पर मौजूद लोगों ने अपने अपने गांवों की होलिका दहन के कार्यक्रम की जानकारी दी। बैठक में सलमान, हाजी मुश्ताक अहमद, मुन्ना, दयाशंकर शुक्ल, राकेश कुमार बाबा, बीडीसी बब्लू, रामनरेश चौहान, राजित राम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...