दरभंगा, सितम्बर 22 -- बिरौल। दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने सदस्यों को दुर्गा पूजा को लेकर जिला पुलिस मुख्यालय से जारी गाइडलाइन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने पूजा समितियों से अपील की कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें और साउंड सिस्टम के उपयोग में समय सीमा का ध्यान रखें। नियमों को पालन नहीं करने वाली पूजा समिति पर कार्रवाई की चेतावनी दी। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि थाना क्षेत्र में 34 सार्वजनिक स्थलों पर दुर्गा पूजा हो रही है। इन सभी पूजा स्थलों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने पूजा समितियां...