किशनगंज, जुलाई 3 -- पौआखाली, एक संवाददाता। मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को पौआखाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना प्रभारी आशुतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों एवम मोहर्रम कमिटी के सदस्यगण उपस्थित रहें। बैठक में मोहर्रम पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में शांति एवम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कर मद्यनिषेध एवम उत्पाद अधिनियम का उल्लंघन करना तथा जान बूझकर हुड़दंग मचाने व सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया में अफवाह फैलाकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वालों पर भी आईटी सेल से पैनी नजर रखी जाएगी। बैठक में पौआखाल...