छपरा, मार्च 8 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता होली को देखते हुए शनिवार की शाम अनुमंडल सभागार में अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में की गई। एसडीओ ने उपस्थित सभी लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली के दौरान किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर शांति व्यवस्था बिगाड़ने तथा अफवाह फैलाने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ प्रशासन द्वारा त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने हाई टेंशन तार के नीचे होलिका दहन नहीं करने की अपील करते हुए सभी थानाध्यक्षों से होलिका दहन के संवेदनशील स्थानो का भ्रमण कर एहतियात बरतने का निर्देश दिया। डीएसपी नरेश पासवान ने होली को देखते हुए शराब निर्माण और बिक्री से जुड़े लोगों के सक्रिय होने का अंदेशा जताते हुए ऐसे शराब निर्माण और ब...