हजारीबाग, जुलाई 6 -- दारू, प्रतिनिधि। दारू और टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में रविवार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाया गया। दारू के पिपचो, जबरा, पेटो, हरली, जिंगा, क्वालू, कबिलासी और टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के केसडा, घुघुलिया, बौधा, डुमर, धरमपुर, बांडीह, जेरूवाडीह, खैरिका, मायापुर, झरपो, बेडमक्का व अन्य इलाके में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पारंपरिक ढंग से मुहर्रम मनाया गया। तजिया गांव में भ्रमण कर कर्बला पहुंचा जहां फतिमा पढ़ और मेला का आयोजन किया गया। जुलूस और मुस्लिम पैकरों के कर्बला पर दौड़ लगाने के बाद अंतिम दिन दसवीं को पारंपरिक हथियारों से लैस होकर तजिया और जुलूस निकाल गांव भ्रमण कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहादत के रूप में मनाया जाने वाला मुहर्रम पर्व का समापन हुआ। तजिया शहादत स्थल कर्बला में देर शाम पहुंचा। युवकों ने...