मैनपुरी, मार्च 27 -- कस्बा स्थित थाने पर गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आगामी चैत्र नवरात्र और ईद के त्योहार को लेकर बात हुई। एसडीएम गोपाल शर्मा ने कहा कि ईद की नमाज मस्जिद के अंदर ही अदा की जाए। ग्राम प्रधान सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें। रविवार से नवरात्र का पर्व भी शुरू हो रहा है। कई स्थानों पर आयोजन होंगे, इसलिए साफ-सफाई सहित अन्य सभी इंतजाम पूरे किए जाएं। एसडीएम ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि कस्बा में सौहार्द पूर्ण तरीके से सभी त्योहार मनाए जाएं। किसी भी हालत में कानून व्यवस्था खराब न होने दें। अफवाहों पर ध्यान न दें और मिलकर त्योहारों को मनाएं। इस मौके पर थाना प्रभारी ललित भाटी, एडीओ मनोज प्रभाकर, व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रमाशंकर तिवारी, सपा नगर अध्यक्ष मुकुल यादव, प्रधान उमेश शर्मा, ...