प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता प्रयागराज एयरपोर्ट जल्द ही देश के चुनिंदा सौर कारपोर्ट वाले एयरपोर्ट में शामिल होने जा रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन ने पार्किंग क्षेत्र में सौर कारपोर्ट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह न केवल वाहनों को छाया और सुरक्षा देगा, बल्कि सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन कर एयरपोर्ट की जरूरतों को पूरा करने में भी मदद करेगा। एयरपोर्ट पर 750 किलोवाट क्षमता का सोलर कारपोर्ट लगाया जा रहा है। इसकी छत पर सौर पैनल लगाए जा रहे हैं जो सूर्य की रोशनी को बिजली में बदल देंगे। स्टील और एल्युमीनियम से बनी यह संरचना मजबूत और टिकाऊ होगी। इसकी ऊंचाई ऐसी रखी जा रही कि बड़े वाहन भी आराम से गुजर सकें। वर्तमान में प्रयागराज एयरपोर्ट पर 15 विमानों की पार्किंग क्षमता है, जिसमें आठ बड़े और सात छोटे विमान शामिल हैं। य...