मेरठ, अप्रैल 23 -- मेरठ, नवनीत शर्मा। अब जिला अस्पताल सौर ऊर्जा की बिजली से जगमग होगा। अस्पताल को लाखों रुपये के बिजली के बिल और बिजली जाने पर अंधेरे से राहत मिल जाएगी। इसके लिए यहां 339 किलोवॉट के सौर ऊर्जा उपकरण लगाए जा रहे हैं। इससे 30 से 40 फीसदी बिजली बिल में कमी आएगी, साथ ही पर्यावरण संरक्षण भी होगा। यहां सौर ऊर्जा का प्लांट तैयार करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अस्पताल में एक माह में करीब डेढ़ लाख की बिजली खपत होती है। वर्तमान में करीब 448 केवीए से अधिक बिजली का उपयोग होता है। सौर ऊर्जा के साथ जनरेटर की सुविधा भी सौर ऊर्जा के साथ अस्पताल को जनरेटर की सुविधा भी मिली है। तीन जनरेटर पहले से अस्पताल के पास हैं। ------- कहना इनका... जिला अस्पताल में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने का कार्य तेजी से संचालित किया जा रहा है। प्लांट का काम लगभग पूर...