प्रयागराज, अप्रैल 6 -- प्रयागराज। बेली अस्पताल में जल्द ही सोलर पैनल लगने का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए अस्पताल की ओर से सोलर पैनल की खरीदारी शुरू हो गयी है। शनिवार को अस्पताल में सोलर पैनल की पहली खेप पहुंची। सोलर पैनल अस्पताल के सभी प्रमुख भवनों की छत पर लगेगा। सबसे बड़ा पैनल 30 बेड के रैन बसेरा पर लगेगा। इसके लिए रैन बसेरा की छत पर पैनल का फाउंडेशन लगाने का कार्य शुरू हो गया है। अस्पताल में अभी बेली उपकेंद्र से बिजली की सप्लाई हो रही है। साथ ही आठ जनरेटर पर जरूरत पर उपयोग किए जाते हैं। अस्पताल में सोलर पैनल लगने को कार्य मई तक पूरा हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...