मुरादाबाद, अप्रैल 4 -- मुरादाबाद मंडल में रेलवे ने बिजली खर्च बचाकर सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया है। एक साल में रेलवे स्टेशन से लेकर यार्ड आदि में बिजली से कम सौर ऊर्जा का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है। बड़ी उपलब्धि अमृत भारत योजना में संवारे गए बिजनौर स्टेशन भवन के सौंदर्यीकरण को फसाड लाइटें है। स्टेशन भवन रंग-ञबिरंगी लाइटों से चमकने लगा है। चंदौसी में क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में दो करोड़ की लागत से चार सौ किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया गया है। प्लांट का उद्देश्य सौर ऊर्जा के जरिए बिजली की जरुरतों को पूरा करना है। सोलर पैनल सूर्य की किरणों से ऊर्जा एकत्रित करते है। इस प्लांट से चंदौसी स्टेशन पर बिजली जरूरतों का एक बड़ा हिस्सा इससे पूरा हो रहा है। बिजली की लागत भी घटी है। इसी तरह गुमथल स्टेशन पर 10 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट अक्तूबर माह ...