हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता। श्रद्धा महिला एवं बाल विकास संस्था की ओर से गुरुवार को सोलर पैनल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नाबार्ड हल्द्वानी के डीडीएम मुकेश बेलवाल ने दीप जलाकर किया। संस्था अध्यक्ष पुष्पा कांडपाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सौर ऊर्जा के प्रयोग, रखरखाव और रोजगार के लिए प्रशिक्षित करना है। ट्रेनर महिमा जोशी ने महिलाओं को सोलर पैनल की कार्यप्रणाली और तकनीकी जानकारी दी। यहां एलडीएम नैनीताल अमित बाजपेई, यूरेडा के अधिकारी सुरेंद्र रावत, अर्जिता सेन, पूजा, भावना, मंजू पांडे, ममता लोबियाल, हेमा, कमला अधिकारी, मधु, बीना आर्य आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...