गंगापार, जून 2 -- रविवार की रात बिजौरा गांव स्थित रामजी बाल विकास जूनियर हाई स्कूल में पहुंचे चार कमरे का ताला तोड़ सौर ऊर्जा की छह बैटरी उठा ले गए। सोमवार को दोपहर जब स्कूल के प्रधानाचार्य आरएल यादव किसी काम से स्कूल गए तो कमरे का ताला टूटा देख परेशान हो गए। कमरे में पहुंचे तो सोर ऊर्जा संचालित बैटरी गायब थी। घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को देते हुए मामले का खुलासा करने की बात कही। प्रबंधक मुनि नारायण यादव ने बताया कि मेजा विधायक ने स्कूल के लिए विधायक निधि से लगभग ढाई लाख से सौर ऊर्जा के लिए दिया था, छह अप्रैल को विधायक मेजा ने इसका उद्घाटन भी किया था। रविवार की रात रमाकांत यादव के घर बारात आई थी, सभी लोग उसी में व्यस्त थे और इधर चोरी हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...