मेरठ, जनवरी 31 -- प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सौर ऊर्जा के साथ ही ई व्हीकल को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना संचालित की जा रही है जिसका लाखों लोगों ने लाभ उठाया है। विक्टोरिया पार्क में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।‌ इसमें आईआईए चेयरमैन अंकित सिंघल, सेक्रेटरी गौरव जैन ने बताया कि आईआईए मेरठ की ओर से 21 से 23 फरवरी तक दिल्ली रोड स्थित आईआईए भवन में इंडिया सोलर एवं ई व्हीकल एक्सपो का आयोजन होगा। सौर ऊर्जा और ई व्हीकल को बढ़ावा देने में आईआईए के योगदान की ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने सराहना की। इस दौरान तनुज स...