अलीगढ़, मई 16 -- फोटो, -मलखान सिंह अस्पताल में न लगे सोलर पैनल -करीब डेढ़ माह से कार्टून में अब तक रखे पैक अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में सौर ऊर्जा से बिजली आपूर्ति की योजना दो रफ्तारों में चल रही है। एक ओर दीनदयाल अस्पताल सोलर पैनल लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है, वहीं मलखान सिंह जिला अस्पताल अब तक सूरज की रौशनी का इंतजार कर रहा है। सोलर पैनल तो आ चुके हैं, लेकिन डेढ़ माह से कार्टून में ही पैक हैं। दीनदयाल अस्पताल में सौर ऊर्जा से चलने वाली बिजली व्यवस्था शुरू होने वाली है। ओपीडी, इमरजेंसी व अन्य विभागों में बिना रुकावट बिजली मिलेगी। इससे बिजली बिल में कमी तो आएगी ही, पर्यावरण के अनुकूल भी यह पहल मानी जा रही है। दूसरी ओर, मलखान सिंह अस्पताल में सोलर पैनल पहुंच तो गए हैं, लेकिन छत पर लगाने का काम अब तक शुरू नहीं हो सका। ...