प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज मंडल में अगस्त 2025 तक सोलर ऊर्जा के उत्पादन के लिए 5,791 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक 18.92 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 77.91 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गई है। प्रयागराज परिक्षेत्र में प्रयागराज जंक्शन, मंडल कार्यालय, रेलवे हॉस्पिटल, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी स्टेशन और उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय एवं अन्य कार्यालयों व भवनों में 2,668 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक 11.19 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 40.39 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...