साहिबगंज, नवम्बर 11 -- बरहेट । प्रखंड क्षेत्र के थाना के पास सिंगा मैदान में मैसा पहाड़िया की अध्यक्षता में हिलएसेंबली पहाड़िया महासभा की बैठक हुई । बैठक में सौरिया कंट्री घोषित दिवस मानने के लिए आगामी 27 नवंबर को बरहेट के नवगछिया फुटबॉल मैदान में भव्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया । कार्यक्रम में हजारों की संख्या में गोड्डा ,पाकुड़ , साहिबगंज व दुमका जिला से महिला पुरुष हिस्सा लेंगे । मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के माध्यम से आदिम जनजाति पहाड़िया समुदायों की अतीत और वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में महासचिव शिवचरण मालतो , उपाध्यक्ष बैजनाथ पहाड़िया , संयुक्त सचिव डेविड मालतो ,सुभाकांता मालतो, धर्मराज पहाड़िया, गनौरी मालतो, मारकुस मालतो, मैसा मालतो ,सुनील मालतो, साइमन मालतो, सुंदर मालतो आदि शामिल...