कन्नौज, नवम्बर 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख कस्बे में देर रात चोरों ने एक फल की आढ़त को निशाना बनाया। थाने से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित चोरों ने आढ़त की तिजोरी तोड़कर दो लाख अस्सी हजार रुपये की नगदी पार कर दी। मजे की बात यह है कि नादेमऊ चौराहे पर पुलिस हमेशा तैनात रहती है, फिर भी चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना से कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कस्बे में नादेमऊ चौराहे के पास स्थित हमजा मोबाइल की दुकान के बेसमेंट में शादाब पुत्र फैयाज अली और पार्टनर नवाजिश अली पुत्र हाशिम अली की फल की आढ़त है। मंगलवार रात शादाब और नवाजिश अपनी आढ़त बंद कर घर चले गए थे। देर रात चोर द्वारा शटर उठाकर दुकान में दाखिल हुए और लोहे की रा...