कन्नौज, जून 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कस्बा सौरिख में श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ से पहले ढ़ोल नगाड़ों के साथ धूम धाम से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी। वहीं डीजे पर बज रहे भजनों पर युवक युवतियां थिरकते हुए चल रही थी। सौरिख कस्बे के ज्ञानोदय नगर निवासी पंकज दुबे के संयोजन में श्रीमद भागवत कथा का सकरावा रोड पर आयोजन किया जा रहा है। बुधवार की सुबह पूजन के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में परीक्षित राजाराम दुबे सिर पर पोथी रखकर चल रहे थे। वहीं युवा डीजे की धुन पर जमकर नाचते झूमते चल रहे थे। यात्रा का नगर के गमादेवी मंदिर से शुभारंभ होकर ,संतोषी माता मंदिर, शिव मंदिर शिवालय, पहाड़ी बाबा मंदिर, वनखंडेश्वर मंदिर होते हुए कथा स्थल पर पहुंच कर समापन हुआ। यात्रा में पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी, पंकज दुबे, अमित ...