कन्नौज, नवम्बर 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख कस्बे के नादेमऊ चौराहे पर डग्गामार वाहनों पर एआरटीओ ने शिकंजा कसा। चेकिंग अभियान के दौरान डग्गामारी कर रहे तीन थ्री व्हीलर सीज कर थाने में खड़े कराए गए। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। सोमवार को पीटीओ सुनीता सैनी अपने हमराहियों के साथ सौरिख नादेमऊ चौराहे पर पहुंच डग्गामारी कर रहे तीन थ्री व्हीलर की चेकिंग की। सही कागज न दिखाए जाने पर तीन वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज कर थाने में खड़ा करा दिया। जिसमें ईशमपुर निवासी गोविंद सिंह और मढ़पुरा निवासी रामजीत समेत एक और व्यक्ति थ्री व्हीलर को छोड़कर मौके से भाग गए। कार्रवाई को देखते हुए थ्री व्हीलर चालकों में हड़कंप मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...