पूर्णिया, अक्टूबर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सौरा नदी में डूबे छात्र की लाश शनिवार देर शाम मिल गई है। छात्र की पहचान खुश्कीबाग नगीनाबाग निवासी 15 वर्षीय शुभम कुमार के रूप में की गई है। वह शनिवार दोपहर को अपने एक साथी के साथ सिटी के समीप सौरा नदी में स्नान करने गया था। अचानक पानी बढ़ जाने से वह नदी में डूबकर लापता हो गया, जबकि उसका साथी किसी तरह नदी से बाहर निकल आया। नदी में डूबने के बाद उसकी छानबीन की जाने लगी। रविवार को सदर थाना की पुलिस के साथ एसडीआरएएफ की टीम को छात्र की खोजबीन में लगाया था। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि छात्र की लाश को घटनास्थल के समीप नदी से निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...