बगहा, अक्टूबर 9 -- नरकटियागंज,निज प्रतिनिधि। सौरभ तिवारी हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने मुख्य अभियुक्त पांडेय टोला निवासी सुधीर पांडेय को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी बेतिया बस स्टैंड से की गई है। सुधीर हत्याकांड में सुधीर अप्राथमिकी अभियुक्त है। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि विगत 18 सितंबर को शराब पार्टी के बाद लौकरिया गांव के सरेह में सौरभ की चाकू गोदकर हत्या की गई थी। अनुसंधान में खुलासा हुआ कि सुधीर ने चाकू से गोदकर हत्या की और इसमें छोटू दुबे ने उसका साथ दिया था।उन्होंने बताया कि आरोपित किए गए अमन कुमार व भरत राम को पकड़कर जेल भेज दिया गया। वहीं छोटू दूबे ने विगत 23 सितंबर को न्यायालय में सरेंडर कर दिया। किंतु सुधीर पांडेय फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि सुधीर पर शिकारपुर थाने में दो हत्या, एक रंगदारी व ए...