देहरादून, दिसम्बर 22 -- देहरादून। इंडियन इंडस्ट्री एंड बिजनेस एसोसिएशन भारत ने सौरभ वत्स को उत्तराखंड प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस राणा ने सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि संगठन व्यापारी हितों की रक्षा के लिए कार्यरत है। यह उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कार्य कर रहा है। संगठन का विस्तार करते हुए उत्तराखंड राज्य में अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। जल्द अन्य जिलों में संगठन के विस्तार की बात कही। राष्ट्रीय महासचिव संजीव शर्मा, प्रियांशु गोयल, मोहित अग्रवाल, कामरान उमर, आशीष भंडारी, मुकेश कुमार, विमल सेमवाल, एचसी बमला, आयुष शर्मा, समीर खान, सागर पंडित, विजेंदर, मुकेश चौधरी, हिमांशु गर्ग, सारंग गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...