लोहरदगा, अगस्त 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के निवर्तमान जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार ने बुधवार को सौरभ कुमार लोहानी को पदभार सौंपा। इस दौरान विभागीय कर्मियों ने निवर्तमान अधिकारी को विदाई दी गई और नये अधिकारी का स्वागत किया गया। संतोष ने वर्ष 2023 से जिला उद्यान अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए किसानों तक पारदर्शिता के साथ विभाग की योजनाओं का लाभ पहुंचाया। बीज वितरण, शेड, पौधा वितरण, फूलों की खेती, स्ट्रॉबेरी की खेती, सब्जी का बीज, मधुमक्खी बॉक्स वितरण का कार्य बेहतर तरीके से हुआ। बागवानी विस्तार की संभावनाओं पर व्यापक काम हुआ। जिला कृषि कार्यालय में जिला योजना मूल्यांकन अधिकारी- डीपीइओ के पद पर कार्यरत सौरभ कुमार लोहानी को उद्यान अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सौरभ ने कहा कि दोनों विभागों के समन्वय से किसानों को बे...