बगहा, सितम्बर 24 -- नरकटियागंज,निज प्रतिनिधि। नगर के हरदिया निवासी सौरभ तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपित छोटू दुबे ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। पुलिस की बढ़ती दबिश में उसने मंगलवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया है।यह जानकारी इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड के दो अभियुक्तों हरदिया निवासी अमन कुमार सोनी व भरत राम को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। तीसरे नामजद आरोपित ने भी सरेंडर कर दिया है और चौथे नामजद आरोपित ओमकार दुबे की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। अनुसंधान में हत्याकांड में पांचवां नाम सुधीर पांडेय का है। पुलिस ने उसके घर पर भी छापेमारी की है। लेकिन वह फरार है। सरेंडर करने वाले छोटू दुबे को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। रिमांड पर लेने के बाद ही हत्याकांड का खुलासा...