सहरसा, फरवरी 15 -- पतरघट, एक संवाददाता। राम-जानकी खेल मैदान कपसिया पर आयोजित टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में शुक्रवार को सौर बाजार की टीम ने सोनवर्षा टीम को 28 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। सोनवर्षा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का मौका सौर बाजार टीम को दिया। सौर बाजार की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 292 रन स्कोर खड़ा किया। वहीं जबाव में उतरी सोनवर्षा की टीम ने 20 में 10 विकेट के नुकसान पर 265 रन पर सिमट गया। सौर बाजार टीम के सलामी बल्लेबाज नीरज यादव ने 147 रन और गुलजार ने 78 रन का योगदान दिया। तीसरे लीग का मैन ऑफ द मैच से नीरज यादव को नवाजा गया। एम्पायर आजाद और लड्डू, उदघोषक प्रशांत सिंह, स्कोरर मनु और राजा थें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...