गाजीपुर, नवम्बर 19 -- खानपुर। सौना सब स्टेशन के लगभग 10 हजार उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। बिजली आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने और बार-बार होने वाली फॉल्ट और लो-वोल्टेज की समस्या से राहत दिलाने के लिए सौना पावर हाउस में अब चार की बजाय छह फीडर संचालित किए जाएंगे। बिजली विभाग ने दो नए फीडर सहिचादपुर और बेलहरी का निर्माण 25 लाख रुपये की लागत से करने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। अब तक सौना सब स्टेशन पर चार फीडरों पर ही बिजली का अत्यधिक लोड रहता था, जिसके कारण अघोषित कटौती और ट्रिपिंग की समस्या आती रहती थी। बिजली कंपनी ने बढ़ते उपभोक्ता भार को देखते हुए दो नए फीडरों का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था जिससे मंजूरी मिल गई है। जेई प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यालय से अनुमति मिलते ही दोनों फीडरों का काम शुरू कर दिया गया है। सब ...