बिजनौर, सितम्बर 11 -- नहटौर में श्रीजी की गजरथ शोभायात्रा के उपरांत पांडुशिला पर श्रीजी का जलाभिषेक किया गया। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने श्रीजी का पूजन किया। बोली कार्यक्रम में सौधर्म इंद्र अजय जैन बने। नहटौर में दिगंबर जैन मंदिर से श्रीजी की शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा से पूर्व मंदिर परिसर में बोली कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सौधर्म इंद्र की बोली अजय जैन पुत्र रामभरोसे जैन तथा कुबेर की बोली अनुराग जैन,ऐरावत की बोली पारस जैन, सारथी की बोली सुनील जैन ने प्राप्त की। आर्यिका श्री 105 निसर्ग मति माता जी के आशीर्वाद से बैंडबाजों के साथ भव्य गजरथ शोभायात्रा श्रीजी मंदिर से प्रारंभ होकर जैन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंची। जहां पर स्थित पांडूशिला पर सौधर्म इंद्र अजय जैन एवं श्रद्धालुओं द्वारा श्री जी का जलाभिषेक किया गया और सुख समृद्ध...