गुड़गांव, दिसम्बर 4 -- रेवाड़ी,संवाददाता। 13 वर्षीय सौतेली भतीजी पर बुरी नजर रखने वाले चाचा ने उसे अपने साथ रखन के लिए स्कूल गये उसके 5 वर्षीय भाई (भतीजे) का अपहरण कर लिया। तत्पश्चात भतीजे के पिता को फोन कर उसे जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और चाचा को गिरफ्तार कर भतीजे को बरामद कर लिया। हुआ यह कि राजस्थान निवासी प्रकाश अपनी सौतेली भतीजी पर बुरी नजर रखता था और उसे अपने पास रखने के लिए प्लान बना रहा था। जब उसे लगा कि प्लान कामयाब नहीं हो रहा है तो उसने स्कूल गए पांच वर्षीय भतीजे का ही अपहरण कर डाला। बाद में आरोपी ने बच्चे की बात उसके पिता से कराई और कहा कि यदि बच्चे को जिंदा पाना चाहते हो तो 13 वर्षीय भतीजी उसे सौंप दे। यदि भतीजी को उसे नहीं सौंपा गया तो वह बच्चे की हत्या कर देगा। शिकायत मिलते ही बावल थ...