गोरखपुर, मार्च 16 -- हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी इलाके के एक गांव में एक महीने पहले प्रेम विवाह करने वाली विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सास दहेज की मांग कर रही है और रोजाना अलग-अलग तरीकों से उत्पीड़न कर रही हैं। विवाहिता खजनी थाने में पति और दादी के साथ पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक, लगभग एक महीने पहले खजनी थाना क्षेत्र के रेहरवा गांव की निवासी इंदू का प्रेम विवाह रमपुरवां गांव के निवासी अमरनाथ निषाद के पुत्र ओमकार निषाद से हुआ है। प्रेम विवाह होने के कारण इंदू के माता-पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार मंदिर में विवाह संपन्न कराया था, लेकिन अब ससुराल में पहुंची दुल्हन को उसकी सौतेली सास दहेज के लिए प्रताणित कर रही हैं। प्रभारी निरीक्षक अर्चना सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की ...