जहानाबाद, जनवरी 28 -- रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में एक सौतेली मां एवं बाप ने मिलकर अपनी 14 वर्षीय पुत्री को मारपीट का गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद में कराने के बाद विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया। इस संबंध है पीड़िता के चाचा महेंद्र यादव ने बताया कि मेरी भतीजी की मां का देहांत होने के बाद मेरा भाई धर्मेंद्र यादव ने दूसरी शादी कर ली। मेरी भतीजी अंजली कुमारी के साथ उसकी सौतेली मां एवं भाई द्वारा अक्सर मारपीट किया जाता है। बुधवार को भी मेरी भतीजी की सौतेली मां और उसके पिता ने मिलकर मारपीट का घायल कर दिया जिसको हम लोग इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए हैं। पुलिस को इसकी सूचना दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...