बिजनौर, जुलाई 14 -- शहर कोतवाली के गांव काजीवाला में हुई महिला जुबैदा की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले का खुलासा चौंकाने वाला आया है। जुबैदा की हत्या उसके ही सौतेले बेटे आसिफ ने संपत्ति विवाद के चलते कर दी थी। हत्या को छिपाने के लिए आरोपियों के रूप में पड़ोसियों के नाम पुलिस को बताए थे। हत्या के बाद मृतका के पति तवक्कल ने बाइक धोने से मना करने पर पड़ोसी कलाम व उसके परिवार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कराई थी। पुलिस के अनुसार मृतका के पति तवक्कल की पहली पत्नी मुरर्तजाई की मृत्यु वर्ष 2008 में हो गई थी। उससे तवक्कल की 10 संतानें हैं, जिनमें चार बेटे और छह बेटियां शामिल हैं। पत्नी की मृत्यु के बाद तबक्कल ने दूसरी शादी जुबैदा से की, जिससे उसके दो बच्चे बेटा तौहिद (12) और बेटी नुरसबा (14) है। संपत्ति से पहली पत्नी के बच्चों को...