कौशाम्बी, सितम्बर 21 -- संदीपन घाट थाने के महगांव की याशमीन पत्नी महमूद ने बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ चरवा के सैयद सरांवा गांव में रहता है। आरोप है कि दो दिन पहले वह याशमीन के घर महगांव पहुंचा और उसके न रहने पर घर से जेवरात उठा लाया। महिला के घर पहुंचने बच्चों ने उसे जानकारी दी। रविवार को महिला अपने पति के घर उलाहना देने के लिए गई थी। आरोप है कि पति ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। महिला ने थाने जाकर आरोपी पति समेत उसकी दूसरी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...