बिजनौर, अगस्त 17 -- इमाम हुसैन की याद में चेहल्लुम का जुलूस इमामबाडा रसूलदारान से बरामद हुआ। जुलूस में आधा दर्जन अन्जुमनों ने शिरकत की। सौगवारों ने दिल दहला देने वाला मातम किया। शनिवार को साय तीन बजे शिया समुदाय के अध्यक्ष सै.मिसाल मेंहदी के नेतृत्व में जुलूस इमामबाडा रसूलदारान से शुरू हुआ। जुलूस में बाहर से आए व नहटौर आदि शिया समुदाय के लोगों ने नौहा ख्वानी की।जुलूस में सौगवारों ने मातम किया। जुलूस नगर के निर्धारित मार्गों से होता हुआ वापस इमामबाडा रसूलदारान में आकर समाप्तU हुआ। जलूस का अनेक जगह पर लोगों ने सौगवारों को कोल्ड ड्रिंक व ब्रेड पकौड़ा भेंटकर उनका स्वागत किया। जुलूस में सै.मिसाल मेहंदी, डा.मतानत हुसैन, अली हैदर, इशरत हैदर, शहंशाह हुसैन, मन्जूर जैदी आदि मौजूद रहे। जुलूस का संचालन सरकार हैदर ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...