संभल, अगस्त 27 -- गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को सौंधन में प्रसिद्ध गणेश मंदिर पर भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर प्रांगण में 36 घंटे का अखंड रामायण पाठ आयोजित किया गया। इसके साथ ही भंडारे का भी आयोजन हुआ। इसके बाद गणेश मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर से प्रभारंभ होकर मोहल्ला किला, बेंगरे, मैन बाजार, मोहल्ला बरसाना, सदर मार्केट से गुजरती हुई मंदिर पर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे गणेश भगवान की आकर्षक प्रतिमा विराजमान थी। जिसके पीछे भक्तगण नाचते-गाते चल रहे थे। शोभायात्रा के दौरान डीजे पर गणेश वंदना और भक्ति गीतों की धुन गूंजती रही। कलाकार राधा-कृष्ण की पोशाकों में मनोहारी नृत्य करते हुए चलते रहे। शोभायात्रा का गांव में लोगों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ...