रामगढ़, सितम्बर 29 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा-पतरातू मुख्य पथ पर सौंदा बस्ती के समीप पानी जार वाले टेंपो से एक बाइक के टकराने से पांच लोग घायल हो गए। घटना सोमवार सुबह तकरीब 9 बजे की है। भिड़ंत के बाद टेंपो एक खंभे टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक के साथ-साथ टेंपो में सवार लोग भी घायल हो गए। इसमें रामजी महतो, अजीत महतो, आकाश कुमार, रविंद्र और निशांत शामिल हैं। प्राथमिक इलाज के बाद चार घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रांची रिम्स भेजा गया है। बताया जाता है कि बाइक सवार सयाल से पतरातू एनटीपीसी जा रहे थे, तभी रास्ते में यह दुर्घटना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...